बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को हिदायत देकर छोड़ा
पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान
पालोजोरी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर रविवार को पालोजोरी पुलिस ने महावीर चौक के पास स्थित एसबीआइ के सामने एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया. साथ ही बिना हेलमेट के 50 बाइक चालकों एक घंटे तक रोक कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा. थाना प्रभारी सालो हेंब्रम की अगुवाई में चलाए गए अभियान के दौरान बिना हेल्मेट के वाहन चालकों को रास्ता बदलकर भागते हुए भी देखा गया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत सिर में चोट लगने के कारण होती है और सिर में सबसे ज्यादा चोट बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को लगती है. बाइक चालक की मौत के बाद उसके परिवार की स्थिति काफी खराब हो जाती है. इसीलिए सभी लोग जो बाइक चलाते हैं वे अपने परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने. इसके उनके साथ उनके परिवार का भविष्य भी सुरक्षित होता है. बिना हेलमेट के बाइक चालकों ने भविष्य में हेल्मेट पहनकर बाइक चलाने की शपथ ली. पुलिस के अभियान के बाद बाइक चालकों में डर देखा जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस बार केवल चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है. अगली बार बिना हेल्मेट का पकड़े जाने पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. हाइलार्ट्स : पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान बिना हेलमेट के 50 बाइक चालकों को घंटे भर रोका, चेतावनी देकर छोड़ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
