Jharkhand News: पीएम मोदी देवघर में इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उदघाटन, जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. जहां वो दे‍वघर एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करने वाले हैं. जिसके बाद वो बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 3, 2022 1:32 PM

दे‍वघर : पीएम मोदी 12 जुलाई को झारखंड की देव भूमि के नाम से मशहूर देवघर आने वाले हैं. जहां वो दे‍वघर एयरपोर्ट के साथ साथ कई योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. साथ ही साथ वो संताल परगना के लोगों को कई सौगात देंगे. जानकारी के अनुसार देवघर से प्रधानमंत्री संताल परगना के पांच व बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का शिलान्यास करेंगे

इसके साथ ही साथ वो बॉटलिंग प्लांट, हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क, गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड, जसीडीह रेल बाइपास, जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना, मधुपुर में वाशिंग पिट आदि बड़ी योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री एम्स में तैयार 250 बेड के अस्पताल व एकेडमिक बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे.

बाबा मंदिर में भी करेंगे पूजा अर्चना

देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन करने के बाद वो बाबा मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर मंदिर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. आपको बता दें कि बाबा मंदिर में पूजा करने वाले वो पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. ऐसा नहीं है कि पीएम मोदी पहली बार देवघर आने वाले हैं उससे पहले वो चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे. जिसके बाद वो वापस चले गये थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक का आगमन हो चुका है.

नगर निगम की तैयारी भी जोरों पर

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की सूचना पर नगर निगम की तैयारी भी जोरों पर है. मंदिर के आसपास की साफ सफाई भी जोर शोर से चल रही है. नगर आयुक्त ने भी नाली के निर्माण और सड़कों की मरम्मत में तेजी लाने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री का काफिला जिस रास्ते से गुजरेगा उस रास्ते पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गयी है. नगर आयुक्त ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके अतिक्रमण हटा लें वर्ना जबरन हटाया जायेगा.

इन योजनाओं का ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास

हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क (955 करोड़)

गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड (50 करोड़)

जसीडीह रेल बाइपास

गांधीनगर और बनारस स्टेशन की तर्ज पर जसीडीह जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना

मधुपुर स्टेशन में वाशिंग पिट (05 करोड़)

देवघर में गैस बॉटलिंग प्लांट

देवघर जिले को छोड़ संताल परगना के अन्य पांच जिले और बिहार के बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना

ऑनलाइन उद्घाटन

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद योजना से तैयार स्पिरिचुअल भवन सहित अन्य कार्य (45 करोड़)

एम्स में 250 बेड का अस्पताल और एकेडमिक बिल्डिंग

की घोषणा करेंगे

देवघर से बनारस के लिए नयी ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस की घोषणा करेंगे. यह सात घंटे में पहुंचायेगी

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version