मधुपुर कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम

कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

By BALRAM | August 8, 2025 8:45 PM

मधुपुर. महाविद्यालय सभागार में शुक्रवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती की अध्यक्षता में यूजी सेमेस्टर-वन में विज्ञान संकाय में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डाॅ भारती ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नये नामांकित छात्र-छात्राओं को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रम व विषयों से अवगत कराना था. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि 21वीं शताब्दी में हम सभी प्रतियोगिता के युग में जी रहे हैं. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सभी विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से अवगत होना बहुत ही आवश्यक है. जब तक उन्हें पाठ्यक्रम की संपूर्ण जानकारी नहीं होगी, वे अच्छे तरीके से तैयारी नहीं कर सकते है. इस अवसर पर वाणिज्य विभाग अध्यक्ष रंजीत कुमार प्रसाद ने विस्तृत रूप से सेमेस्टर-वन के पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों को अवगत कराया. गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ उत्तम कुमार शुक्ला ने विस्तार से उपस्थित विद्यार्थियों को विषय वस्तु से अवगत कराया. मंच संचालन अंग्रेजी के शिक्षक होरन हांसदा ने व धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी के विभाग अध्यक्ष डॉ अनिता ने किया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर विश्वविद्यालय के कुल गीत से व समाप्ति राष्ट्रगान से किया गया. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक रामचंद्र झा, मनीषा कुमारी, शिवनंदन राय, रंजीत कुमार, तबस्सुम, मनीषा समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है