कारोबारियों को देना होगा 93 लाख का एडवांस टैक्स

आयकर विभाग की ओर से देवघर के चार प्रतिष्ठानों में किये गये सर्वे में कई खुलासे हुए हैं. इन चारों प्रतिष्ठानों को 93 हजार रुपये एडवांस टैक्स के रूप में जमा करने होंगे.

By Shaurya Punj | March 5, 2020 6:20 AM

देवघर : आयकर विभाग की ओर से देवघर के चार प्रतिष्ठानों में किये गये सर्वे में कई खुलासे हुए हैं. इन चारों प्रतिष्ठानों को 93 हजार रुपये एडवांस टैक्स के रूप में जमा करने होंगे. राशि वित्तीय वर्ष 2019-20 समाप्त होने से पहले यानी30 मार्च से पहले जमा कराने हैं. सर्वे के दौरान मेसर्स बांबे स्टोर में कुछ मामले सामने आये हैं. आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि कोलकाता की शेल कंपनी से लाखों रुपये का लोन दिखाया है. बांबे स्टोर के इस लोन रिकॉर्ड को फिलहाल विस्तृत तरीके से खंगाला जा रहा है. बांबे स्टोर पर 14 लाख रुपये का एडवांस टैक्स तय किया गया है.

प्रतिष्ठान मालिक को 15 मार्च से पहले हर हाल में भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. इसी तरह रंगोली कपड़ा प्रतिष्ठान में 59,58,103 रुपये के स्टॉक का अंतर पाया गया. विभाग ने 13 लाख रुपये का एडवांस टैक्स तय किया है. सत्संग स्थित दवा कारोबारी स्नेहाशीष चक्रवर्ती पर 15 मार्च तक 21 लाख रुपये का एडवांस टैक्स निर्धारित किया गया है. वहीं, अमर एंगिकन प्राइवेट लिमिटेड (ठेकेदार) को 45 लाख रुपये एडवांस टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है. संयुक्त आयकर आयुक्त ने जानकारी दी कि मंगलवार को सत्संग स्थित स्नेहाशीष चक्रवर्ती के यहां सर्वे हुआ था, जबकि जानकारी दी गयी थी डॉ सपन विश्वास के यहां सर्वे हुआ है.

कौन कौन थे टीम में : बांबे स्टोर में आइटीओ सुनील चौधरी, स्नेहाशीष चक्रवर्ती के यहां एसी श्राबंती भट्टाचार्या के नेतृत्व में सर्वे किया गया. सर्वे टीम में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार व नीलेश कुमार भी शामिल थे. स्नेहाशीष चक्रवर्ती के प्रतिष्ठान में सर्वे टीम में इंस्पेक्टर संजीत कुमार शामिल थे. रंगोली स्टोर में सर्वे टीम की अगुवाई आइटीओ केदारनाथ कर रहे थे. टीम में इंस्पेक्टर नीरज व राज कुमार शामिल थे. जबकि अमर इंडिगोन प्रतिष्ठान में सर्वे का नेतृत्व साहिबगंज के आइटीओ आरआर झा कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version