यूजी कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई मई तक

एसकेएमयू के विभिन्न अंगीभूत, मॉडल और संबद्ध कॉलेज में बीए, बीएससी व बीकॉम कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गयी है. नामांकन फॉर्म भरने के लिए चांसलर पोर्टल 31 मई तक खुला रहेगा.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 7:18 PM

संवाददाता, देवघर:

एसकेएमयू के विभिन्न अंगीभूत, मॉडल और संबद्ध कॉलेज में बीए, बीएससी व बीकॉम कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गयी है. नामांकन फॉर्म भरने के लिए चांसलर पोर्टल 31 मई तक खुला रहेगा. पहली मेरिट लिस्ट का प्रकाशन पांच जून को किया जायेगा, जिसके लिए कॉलेज स्तर पर दस्तावेज सत्यापन एवं नामांकन की तिथि 6 से 14 जून तक निर्धारित है. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून तक निर्धारित है. दूसरी मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 19 जून को किया जायेगा, इसके लिए कॉलेज स्तर पर दस्तावेज सत्यापन एवं नामांकन की तिथि 20 से 28 जून तक निर्धारित है. फीस जमा करने की अंतिम तिथि एक जुलाई तक निर्धारित है और दो जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन के लिए एबीसी में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है. इस बार चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम में नामांकन के लिए सभी छात्र-छात्राओं को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराते समय एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति जमा करनी होगी. एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट नयी शिक्षा नीति की एक महत्वपूर्ण कड़ी है. एबीसी एक वर्चुअल स्टोर हाउस है, जिस प्रकार एक बैंक में खाता खोलकर व्यक्ति अपनी कमाई को जमा करता है. उसी प्रकार से एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में स्टूडेंट्स के द्वारा अर्जित कोर्स क्रेडिट जमा होगा. एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में रजिस्ट्रेशन छात्र स्वयं से एबीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version