बाइक के धक्के से अधेड़ घायल, अस्पताल में भर्ती

सड़क दुर्घटना में एक घायल

By BALRAM | May 22, 2025 10:30 PM

मधुपुर. सारठ-मधुपुर एनएच 114ए पर खमरबाद के निकट गुरुवार को सड़क दुर्घटना में गांव के ही 50 वर्षीय पलटू मांझी घायल हो गया. घटना की सूचना पर घायल व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस के सहयोग से उसे इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पलटू मांझी किसी काम से घर से निकल कर सड़क पार कर रहा था. इसी बीच अचानक बाइक की चपेट में आ गया. इसके बाद वह घायल होकर सड़क पर गिर गया. बाइक सवार युवक घटनास्थल पर बाइक छोड़कर भाग गया. वहीं, पुलिस बाइक को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है