भक्ति भजनों व झांकी पर जमकर झुमे श्रोता
अस्ताजोड़ा गणेश पूजा के अवसर पर कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने बांधी समां
पालोजोरी. गणेश पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के बॉर्डर से सटे अस्ताजोड़ा गांव में कृष्ण म्यूजिकल ग्रुप की ओर से आकर्षक झांकी नृत्य व भजनों की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम का शुरुआत ग्रुप के निदेशक कृष्ण कुमार महतो ने स्वरचित भजन अरज सुन ले गजानन हमारी से शुरू किया. इसके उपरांत गणपति बप्पा मोर्या, सदाशिव सर्ववर दाता दिगंबर हो तो ऐसा हो, गाकर माहौल को भक्ति के रंग में दिया. गणेश पूजा के अवसर आयोजित सांस्कृतिक में आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों का जुटान हुआ था. आसनसोल की गायिका श्वेता ने मेरे घर में पधारो गजानन, जय-जय मंगल मूर्ति गणेश भजन की प्रस्तुति देकर लोगों का तालियां बटोरी. इसके अलावा मिहिजाम की गायिका ममता ने गजानन आ जाओ व देवा हो देवा गणपति देवा भजन गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. गायक रौशन ने तूझे प्रथम पुकारू आज गजानन आ जाओ भजन से माहौल में भक्ति का संचार कर दिया. इस अवसर पर कोलकाता से आये समरेश ग्रुप के कलाकारों ने आकर्षक झांकी नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को अलौकिक बना दिया. झांकी नृत्य के माध्यम से गणेश जी का अवतरण, महारास व कृष्ण सुदामा मिलन आदि की प्रस्तुति दी गयी. मौके पर हराधन पांडेय, मणीकांत पांडेय, दुर्योधन पांडेय, सदानन पांडेय, देवेंद्र पांडेय सहित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
