Deoghar news : अधिकारियों ने जागरुकता रथ को किया रवाना, सरकारी कार्यालय और निजी घरों में भी लगाया स्मार्ट मीटर

बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को शहर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में जागरुकता रथ को भी रवाना किया गया. कर्मियों ने मुहल्लों में माइकिंग कर स्मार्ट मीटर के लाभ बताये.

By AJAY KUMAR YADAV | November 21, 2025 9:26 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. शहर में बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर व्यापक जागरुकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में रथ ने हनुमान टिकरी, तिवारी चौक, कॉलेज रोड तथा विलियम्स टाउन सहित आसपास के कई मुहल्लों में घूमकर व माइकिंग कर स्मार्ट मीटर के लाभ बताये. अभियान के दौरान कई घरों में स्मार्ट मीटर लगाये भी गये, जिससे उपभोक्ताओं को सटीक बिजली बिल और पारदर्शी खपत माप का लाभ मिल सकेगा. मुख्यालय से मिले निर्देशानुसार विद्युत प्रमंडल, देवघर के कार्यपालक अभियंता (आपूर्ति) नीरज आनंद और कार्यपालक अभियंता (एमआरटी) महादेव मुर्मू ने अपनी टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में मीटर स्थापना कार्य की निगरानी की. अधिकारियों ने बताया कि आरडीएसएस (रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत सरकारी विभागों में प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं. ताकि ऊर्जा उपभोग का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित हो सके. अभियान के तहत कई सरकारी कार्यालयों में भी स्मार्ट मीटर लगाये गये. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शहर के सभी उपभोक्ताओं के घरों तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे बिलिंग व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनेगी. इस दौरान आम जनता से सहयोग की अपील की गयी. अन्यथा विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए लाइन डिस्कनेक्शन भी किया जाना संभव है. ॰आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगाने की रफ्तार तेज, आम लोगों में बढ़ायी जा रही जागरुकता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है