एसीएमओ ने प्लस पोलियो अभियान का किया निरीक्षण
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिए निर्देश
पालोजोरी. पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पोलियो बूथों में 26921 बच्चों को पोलियो की दवा खिलाई गयी. पल्स पोलियो दवा पिलाने के लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 123 बूथ बनाए गए थे. इन बूथों में 33196 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. रविवार को 26921 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. वहीं, सोमवार व मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मी व आंगनबाड़ी कर्मी डोर टू डोर विजिट कर छुटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो की दवा खिलाएंगे. रविवार को एसीएमओ डॉ बच्चा प्रसाद सिंह ने प्रखंड क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने पालोजोरी सीएचसी व बगदाहा पीएचसी का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कोल्ड चेन रूम, प्रसव कक्ष, ओपीडी आदि को देखा और मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बीपीएम व चिकित्सा पदाधिकारी को भी कई तरह के निर्देश दियी. पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, बीपीएम, बीडीएम आशुतोष कुमार, एमपीडब्ल्यू रोहित कुमार के अलावा अन्य कर्मी जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
