झारखंड: गर्मी छुट्टी के बाद 12 जून से सरकारी स्कूलों में शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, कब होगा एडमिशन?

नये शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया गर्मी की छुट्टी के पहले पूरी कर ली जायेगी. पाठ्यक्रम के अनुसार नये शैक्षणिक सत्र में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तकों का वितरण भी कर दिया जायेगा. वर्तमान में चालू शैक्षणिक सत्र की कक्षा नवम की परीक्षा शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar | April 12, 2023 3:16 AM

देवघर: झारखंड के देवघर जिले के सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 12 जून से प्रारंभ होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 21 मई से 10 जून तक होगी. इस वजह से नया शैक्षणिक सत्र सोमवार 12 जून से प्रारंभ होगा. नये शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया गर्मी की छुट्टी के पहले पूरी कर ली जायेगी. पाठ्यक्रम के अनुसार नये शैक्षणिक सत्र में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तकों का वितरण भी कर दिया जायेगा.

आठवीं की परीक्षा 13 अप्रैल से

नये शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया गर्मी की छुट्टी के पहले पूरी कर ली जायेगी. पाठ्यक्रम के अनुसार नये शैक्षणिक सत्र में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तकों का वितरण भी कर दिया जायेगा. वर्तमान में चालू शैक्षणिक सत्र की कक्षा नवम की परीक्षा शुरू हो गयी है. आठवीं की परीक्षा 13 अप्रैल से होगी. इसके बाद सातवीं कक्षा तक की परीक्षा होगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: चिलचिलाती धूप से धनबाद का पारा पहुंचा 40 डिग्री, 15 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम?

बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल ले जा रहे ऑटो चालक

इधर, धनबाद में निजी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो चुका है. फिर से ऑटो चालक सड़कों पर बच्चों को लेकर फर्राटा भरने लगे हैं. अधिकतर ऑटो में सीट से अधिक बच्चे बैठाये जाते हैं. कुछ बच्चों का पूरा शरीर ऑटो से बाहर निकला था तो कुछ का सिर. अधिकतर का बैग बाहर झूल रहा था, लेकिन चालकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर फिक्र नहीं है. खटारा ऑटो में बच्चे जान जोखिम में डाल दुबक कर बैठे रहते हैं. इन ऑटो को रास्ते में कोई रोकने – टोकने वाला नहीं है, जबकि बच्चों को ले जाने वाले वाहनों में सुरक्षा ग्रिल का होना जरूरी है. परिवहन विभाग और यातायात पुलिस भी उदासीन है. अभिभावक भी इसे संज्ञान नहीं ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version