Deoghar News : छह को राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे देवघर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच दिसंबर की शाम चार्टर्ड प्लेन से देवघर पहुंचेंगे. छह दिसंबर को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुबह 10:30 बजे भाजपा के देवघर जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. सु
संवाददाता, देवघर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच दिसंबर की शाम चार्टर्ड प्लेन से देवघर पहुंचेंगे. छह दिसंबर को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुबह 10:30 बजे भाजपा के देवघर जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. सुबह 11 बजे कार्यालय के समीप मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन सहित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन व कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को ठाढ़ीदुलमपुर स्थित भाजपा के नये कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह व संताल परगना प्रभारी बालमुकुंद सहाय ने कार्यालय का निरीक्षण किया व पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गयी. सम्मेलन में भाग लेने के लिए अलग-अलग जिले के मंडलों से कार्यकर्ताओं को सूचित करने की जिम्मेवारी दी गयी. साथ ही अलग-अलग मंडलों का प्रभारी बनाकर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी दी गयी. उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक बिरंची नारायण, पूर्व विधायक अनंत ओझा, पूर्व विधायक नारायण दास, पूर्व विधायक राज पलिवार, अमित सिंह, बबलू भगत, संजीव जजवाड़े, जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, अधीर चंद्र भैया, सुमित शरण, गौरवकांत, संजीव मिश्रा, अशोक उपाध्याय सहित पाकुड़, साहिबगंज, गिरिडीह के जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी उपस्थित थे. हाइलाइट्स प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे हिस्सा पांच की शाम को पहुंच जायेंगे देवघर, छह की सुबह में बाबा मंदिर में करेंगे पूजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
