Deogahr news : पांच को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते हैं देवघर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

देवघर के ठाढ़ीदुलमपुर के समीप भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते हैं. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसे लेकर प्रदेश के नेता भी बैठक करेंगे.

By AMARNATH PODDAR | November 26, 2025 8:17 PM

संवाददाता, देवघर. पांच दिसंबर को देवघर के ठाढ़ीदुलमपुर के समीप भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन सहित उद्घाटन की तैयारी को लेकर 28 नवंबर को प्रदेश भाजपा की टीम देवघर में रहेगी. भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी देवघर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. संगठन महामंत्री भाजपा के नये कार्यालय का जायजा लेंगे, साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तय की जायेगी. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी के साथ संगठनात्मक बैठक की भी कर सकते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं. इस दौरान देवघर एम्स भी जा सकते हैं. देवघर भाजपा का कार्यालय पांच मंजिला बनाया गया है, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों का कार्यालय सहित, कॉन्फ्रेंस हॉल, विश्राम गृह सहित अन्य सुविधाएं है. भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का जिला कार्यालय पूरी तरह तैयार है. पांच दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उद्घाटन की संभावित तैयारी है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि प्रदेश कार्यालय से नहीं हुई है. 28 नवंबर को संगठन महामंत्री की बैठक के बाद ही विधिवत इसकी सूचना दी जा सकती है. *पांच मंजिला भाजपा कार्यालय तैयार, कल संगठन महामंत्री करेंगे बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है