उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पालोजोरी में तृतीय आम सभा में नारी उत्थान प्रोड्यूसर कंपनी ने प्रस्तुत किये आय व्यय का लेखा जोखा

By UDAY KANT SINGH | September 19, 2025 10:33 PM

पालोजोरी. पालोजोरी नारी उत्थान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का तृतीय वार्षिक आम सभा का आयोजन शुक्रवार को कार्यालय परिसर में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र देवघर की डॉ पूनम सोरेन, पालोजोरी मुखिया संघ के अध्यक्ष नौशाद हक, मुखिया अंशुक साधु, नारी उत्थान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष बेनासुरी किस्कू, कार्यकारी सीइओ शीवा मोची, नीड्स संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक अतनू पाल, सिनी टाटा ट्रस्ट के सुदीप्तो दास व कपिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एफपीसी गीत से किया गया. कार्यकारी सीइओ शिव मोची ने लोगों को कंपनी के बोर्ड दीदी व एफपीसी द्वारा प्रदत्त की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. वहीं, सौरभ कुमार ने वित्तीय वर्ष (2024-2025) का पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. एरिया को-ऑर्डिनेटर महेंद्र यादव ने लखपती किसान परियोजना के उद्देश्य के बारे में सभी को जानकारी दी. बताया कि किस तरह से क्षेत्र के महिला किसान लखपती बन रही हैं. वहीं, मुख्य अतिथि पूनम सोरेन ने एफपीसी को शत-प्रतिशत सहयोग करके व्यापार को बढ़ाने में मदद करने की बात कही. मुखिया नौशाद हक व अंशुक साधु ने एफपीसी को पूरा सहयोग करने और कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही. अतिथियों ने ग्रामीण महिलाओं की सशक्तीकरण और आजीविका को धरातल पर उतारने के लिए के सिनी टाटा ट्रस्ट और नीड्स संस्था के प्रयासों की सराहना की. इस दौरान पिछले एक वर्ष में बेहतर काम करने वाले सभी विभाग के सदस्यों को मुख्य अतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान नये बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का चयन भी सभी शेयरधारक के समक्ष सर्वसम्मति से किया गया. वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे बायर कंपनी प्रतिनिधि ने पीएनयूपीसीएल को खाद बीज और कीटनाशक दवा उपलब्ध कराने में सहयोग करने की बात कही, जिससे महिला किसान इसका भरपूर लाभ उठा सके. एफसी के तृतीय वार्षिक आम सभा के सफल आयोजन में सभी बोर्ड आफ डायरेक्टर दीदी, (सीनियर एक्जीक्यूटिव) कपिल कुमार, महेंद्र यादव, आतनू पाल, शीला मरांडी, भूपेंद्र कुमार, रोहित कुमार, शिवली, श्रावस्ती, अमन, स्वाती, पुष्पा कुमारी, संगीता कुमारी, श्रीकांत के अलावा अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हाइलाटस्र् : मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद केवीके के डॉ पूनम सोरेन व जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं का बढ़ाया हौसला

तृतीय आम सभा में नारी उत्थान प्रोड्यूसर कंपनी ने प्रस्तुत किये आय व्यय का लेखा जोखा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है