नारी शक्ति : देवघर में जिला परिषद सदस्य की 25 सीटों में 17 पर महिलाओं का कब्जा, 12 महिला पहली बार जीती

झारखंड पंचायत चुनाव के तहत देवघर जिला परिषद सदस्य के चुनाव में भी आधी आबादी का दबदबा दिखा. 25 सीटों में 17 सीटों पर महिलाओं ने कब्जा जमाया. इस दौरान तीन महिला प्रत्याशियों ने जहां पुरुष प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीती है. वहीं, 12 महिला सदस्य पहली बार जीत दर्ज कर जिला परिषद पहुंची है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2022 5:47 PM

Jharkhand News: झारखंड पंचायत चुनाव में देवघर जिला परिषद की 25 सीटों में 17 महिलाओं ने कब्जा जमा लिया है. इसमें 12 महिला सदस्य पहली बार जीत दर्ज कर जिला परिषद पहुंची है. तीन महिलाओं ने पुरुषों को टक्कर देकर जीत दर्ज किया है. इसमें मोहनपुर से किरण कुमारी, सारठ से पिंकी कुमारी और सारवां से कविता देवी ने अनारक्षित अन्य सीट पर पुरुषों को मात देकर चुनाव में जीत दर्ज की है. तीनों प्रत्याशी में किरण कुमारी ने लगातार तीसरी बार तथा पिंकी एवं कविता ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है.

12 नये चेहरे जिप सदस्य चुने गये

महिला सदस्यों में 12 नये चेहरों में देवघर प्रखंड से सुशील आशा, मधु देवी और वीणा देवी. मोहनपुर प्रखंड से शांति देवी और गीता मंडल. सोनारायठाढ़ी से सलीमा खातुन और देवीपुर से लक्ष्मी देवी. मधुपुर से सोनी सोरेन और मारगोमुंडा से जरीना बीबी. करौं से जया देवी और सारठ से आशा देवी. पालोजोरी से नीलम कुमारी ने पहली बार जिप सदस्य पद पर जीत दर्ज की है. देवीपुर से रिंकी देवी ने दूसरे बार जीत दर्ज की है. इसमें अधिकांश महिला सदस्यों ने जीत दर्ज कर अपने पति एवं बेटे की सीट बचायी है.

वीणा देवी का चुनाव रहा रोचक

देवीपुर से वर्ष 2010 के चुनाव में रिंकी पहली बार चुनाव जीती थी, वहीं वर्ष 2015 में उनके पति ने चुनाव जीत दर्ज किया था. इस बार महिला आरक्षित सीट से रिंकी को जनता ने मौका दिया. देवघर प्रखंड से सुशील आशा के पुत्र संतोष पासवान दो टर्म से चुनाव जीत रहे थे. इस बार महिला आरक्षित सीट से मां ने चुनाव जीता. देवघर प्रखंड से सबसे अधिक रोचक सीट वीणा देवी का है. वीणा के पति बिरजू राउत 2015 के चुनाव में मात्र दो वोट से जिप सदस्य का चुनाव जीते थे, लेकिन वीणा ने इस बार 3,190 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर बड़ा उदाहरण पेश किया है. मारगोमुंडा से जमीला खातून ने भी जीत दर्ज कर अपने पति इमरान अंसारी की सीट बचायी है. इमरान 2015 में जिप सदस्य चुने गये थे. करौं से जया देवी ने भी जीत दर्ज कर अपने पति बलवीर राय की सीट बचायी है. बलवीर भी 2015 में जिप सदस्य चुने गये थे.

Also Read: Metro सिटी की तर्ज पर टाटानगर रेलवे स्टेशन से E-Scooty की सुविधा शुरू, जानें कितना होगा किराया

आठ पुरुष सदस्यों में पांच नये चेहरे

जिला परिषद की कुल 25 सीटों में आठ पुरुषों ने जीत दर्ज की है. इसमें सारवां से जितेंद्र प्रसाद सिंह, सोनारायठाढ़ी से राजीव कुमार, सारठ से प्रमोद सिंह, करौं से ललन सिंह, मधुपुर से राजेंद्र दास व फारुख अंसारी. पालोजोरी से दीपक मुरमू व मिसिर हांसदा ने चुनाव जीता है. इसमें पांच नये चेहरे हैं, जिन्होंने पहली बार जीत दर्ज की है. नये चेहरे में राजीव कुमार, राजेंद्र दास, ललन सिंह, दीपक मुरमू व मिसिर हांसदा है. प्रमोद सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह व फारुख अंसारी ने दूसरी बार चुनाव जीता है.

रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार, देवघर.

Next Article

Exit mobile version