झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट : नालंदा ने सात विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में बनायी जगह

जसीडीह के संथाली स्थित चटर्जी मैदान में आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच नालंदा ने जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बनायी है.

By NISHIDH MALVIYA | January 3, 2026 7:37 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के संथाली स्थित चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. मैच नालंदा बनाम मुंगेर टीम के बीच खेला गया. इसमें नालंदा ने मुंगेर टीम को सात विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मैच में नालंदा टीम के कप्तान नीरज ने टॉस जीतकर मुंगेर को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. इस तरह मुंगेर ने बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रनों का लक्ष्य रखा. इसमें बल्लेबाज शिवम और गोलू मिश्रा ने 20-20 रनों का योगदान दिया. वही नालंदा के गेंदबाज विनय यादव ने 3 व मोहित ने 2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम ने 14.2 ओवर में ही तीन विकेट पर 136 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसमें बल्लेबाज गौरव ने 24 गेंद का सामना कर 7 छक्के व 3 चौके की मदद से 65 व सुजल कांत ने 25 गेंद पर 41 रनों का योगदान दिया. मैंच के मैन ऑफ द मैच गौरव को दिया गया. मैंच में निर्णायक रंजन व चंदन मिश्रा तथा स्कोरर पवन, अंकित व मनीष सिन्हा रहे. वहीं कॉमेंटेटर के भूमिका निवेश देव व शैलेश कुमार ने निभायी. टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच रविवार को शिवगंगा देवघर बनाम टीपीएस जमुई टीम के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है