Deoghar News : बायोमेडिकल कचरे का उठाव किये बगैर पाकुड़ की एजेंसी दे रही प्रमाण पत्र, जांच के निर्देश
शहर में बायोमेडिकल कचरे के सही प्रबंधन को लेकर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को नगर प्रबंधक सह नोडल अधिकारी सतीश कुमार ने निगम में सेनिटरी इंस्पेक्टर, फूड एवं सेनिटरी इंस्पेक्टर और सेनिटरी सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर पूरे मामले की समीक्षा की.
संवाददाता, देवघर : शहर में बायोमेडिकल कचरे के सही प्रबंधन को लेकर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को नगर प्रबंधक सह नोडल अधिकारी सतीश कुमार ने निगम में सेनिटरी इंस्पेक्टर, फूड एवं सेनिटरी इंस्पेक्टर और सेनिटरी सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर पूरे मामले की समीक्षा की. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मेडिकल कचरा उठाव अब केवल अधिकृत मेडिकल वेस्ट कलेक्शन एजेंसी द्वारा ही किया जायेगा और फर्जी एजेंसियों द्वारा जारी किये गये प्रमाण पत्रों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मेडिकल कचरे का उठाव नगर निगम नहीं करेगा. इसके लिए शहर के सभी अस्पताल, जांच लैब, दवा दुकानें व क्लिनिक का अधिकृत मेडिकल वेस्ट कलेक्शन एजेंसी से टाई-अप करना अनिवार्य है. बताया गया कि जांच में सामने आया है कि कुछ एजेंसियां केवल पैसे लेकर एग्रीमेंट की कॉपी और प्रमाण पत्र तो दे रही हैं, पर कचरा उठाव बिल्कुल नहीं कर रहीं. निगम की जांच में खुलासा हुआ कि पाकुड़ की एक एजेंसी ऐसे फर्जी पेपर यहां के मेडिकल कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों को दे रही है. निगम प्रशासन ने इस एजेंसी को चिन्हित कर उसका पेपर नमूना सभी निरीक्षकों को उपलब्ध करा दिया है और लगातार जांच के निर्देश दिये हैं. अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि किसी भी संस्था में यदि उक्त एजेंसी का पेपर मिले, तो उससे मेडिकल कचरा उठाव का साक्ष्य मांगें. साक्ष्य नहीं देने पर तुरंत जुर्माना लगाने के साथ सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की नोटिस भी जारी करें. बैठक में फूड एवं सेनिटरी इंस्पेक्टर प्रेम राज, सुनील कुमार मेहता, दीपक कुमार महतो तथा सेनिटरी सुपरवाइजर पिंटू कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
