Deoghar news : देवघर में उच्च शिक्षा का नया अध्याय : देवसंघ इंस्टीट्यूट और आरकेडीएफ विश्वविद्यालय रांची के बीच एमओयू
आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची व देवसंघ इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड एजुकेशनल रिसर्च देवघर के बीच शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया.
वरीय संवाददाता, देवघर . आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची व देवसंघ इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड एजुकेशनल रिसर्च ( देवसंघ देवा प्रतिष्ठान की इकाई ), देवघर के बीच शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये. यह एमओयू उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और व्यावसायिक शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. दोनों संस्थानों के बीच हुए इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य फैकल्टी शेयरिंग, ज्ञान विनिमय, संयुक्त अनुसंधान, संगोष्ठियों व सम्मेलनों का आयोजन और विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक सीख के नये अवसर सृजित करना है. कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि यह साझेदारी विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए नवाचार, शोध और रचनात्मकता के कई द्वार खोलेगी. इस अवसर पर आरकेडीएफ विश्वविद्यालय रांची के कुलपति प्रो (डॉ.) एस चटर्जी, देवसंघ सेवा प्रतिष्ठान के सचिव सिद्धनाथ सिंह और देवसंघ इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ एंड एजुकेशनल रिसर्च के परामर्शदाता प्रो(डॉ) तापस घोषाल सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे. सभी ने आशा जतायी कि यह पहल झारखंड राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नये अध्याय की शुरुआत करेगी और दोनों संस्थान मिलकर शैक्षणिक उत्कृष्टता के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
