Deoghar news : सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाली पतंगें उड़ायीं, युवाओं ने ट्रैफिक नियमों के पालन का लिया संकल्प
परिवहन विभाग ने नंदन पहाड़ पर पतंगें उड़ाकर जागरुकता संदेश देने का अभियान चलाया. इस दौरान युवाओं से संवाद किया और लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश दिया.
संवाददाता, देवघर. परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह के तहत देवघर में नवाचार के साथ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को नंदन पहाड़ में पतंगबाजी-सह-सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों, खासकर युवाओं को यातायात नियमों के प्रति सजग करना था. देवघर सहित आसपास के क्षेत्रों से आये युवाओं के साथ संवाद के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. खिलाड़ियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों पर अपने विचार साझा किये. हेलमेट की अनिवार्यता, सीट बेल्ट का महत्व, तेज व लापरवाह वाहन चलाने से होने वाले नुकसान, नशे की हालत में ड्राइविंग के गंभीर परिणाम, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन चलाने की घातक आदत, गलत दिशा में वाहन चलाने के जानलेवा खतरे और इंडिकेटर के सही प्रयोग जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे मानवीय लापरवाही सबसे बड़ा कारण है, जिसे जागरुकता से ही रोका जा सकता है. इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की शपथ ली और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का आश्वासन दिया. इसके बाद खिलाड़ियों ने सड़क सुरक्षा संदेश वाले टी-शर्ट और टोपी पहनकर पतंग उड़ायी और सड़क सुरक्षा पतंग उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाया. कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक सुभाष तिग्गा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, सड़क अभियंत्रिकी विश्लेषक प्रविंद कुमार, आइटी सहायक अजय कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
