Deoghar News : जन्माष्टमी पर चलेंगी मेमू स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने जन्माष्टमी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

By RAJIV RANJAN | August 12, 2025 9:41 PM

संवाददाता, देवघर : रेलवे ने जन्माष्टमी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अंतर्गत देवघर और सुल्तानगंज के बीच एक मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने तथा 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल और 03444/03443 देवघर-गोड्डा-देवघर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन उनके मौजूदा ठहराव और समय के अनुसार जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है.

ये ट्रेनें चलेंगी

– 03445 देवघर-सुल्तानगंज पैसेंजर स्पेशल 15 अगस्त को 17:00 बजे देवघर से खुलेगी कर उसी दिन 22:00 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 03446 सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर स्पेशल 16 अगस्त को 05:45 बजे सुल्तानगंज से खुलेगी और उसी दिन 09:40 बजे देवघर पहुंचेगी. उक्त मेमू पैसेंजर अपने मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

– 03442 जमालपुर-देवघर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त से 14 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को (पांच ट्रिप) और 03441 देवघर-जमालपुर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार को (पांच ट्रिप) चलायी जायेगी.

– 03444 देवघर-गोड्डा साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार को (पांच ट्रिप) और 03443 गोड्डा-देवघर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार को (पांच ट्रिप) चलायी जाएगी. उक्त दोनों पैसेंजर स्पेशल अपने मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है