औचक निरीक्षण में बंद मिला तालगढ़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र
पालोजोरी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
पालोजोरी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने तालगढ़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शुक्रवार को सुबह के करीब 11ः30 बजे स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने बताया कि सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद मिला और यहां पदस्थापित एएनएम अनुपस्थित थी. उन्होंने कहा कि बिना पूर्व सूचना के कार्यस्थल से गायब रहना कर्मी के लापरवाही व मनमाने कार्यशैली को दर्शाता है. ऐसे में संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को लिखा जाएगा. हाइलाइर्ट्स : स्वास्थ्य कर्मी से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
