Deoghar News : मोहनपुर के डहुआ मौजा में बनेगा मेडिकल कॉलेज, 13 एकड़ जमीन चिह्नित
मोहनपुर अंचल क्षेत्र को जल्द ही मेडिकल एजुकेशन और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. डहुआ मौजा में 13 एकड़ भूमि पर पीपीपी मोड के तहत 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज और 420 बेड वाला सदर अस्पताल बनाया जायेगा.
संवाददाता, देवघर : मोहनपुर अंचल क्षेत्र को जल्द ही मेडिकल एजुकेशन और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. डहुआ मौजा में 13 एकड़ भूमि पर पीपीपी मोड के तहत 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज और 420 बेड वाला सदर अस्पताल बनाया जायेगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जायेगा. पहले चरण में अस्पताल और दूसरे चरण में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. गुरुवार को झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य विभाग) अजय कुमार सिंह ने मोहनपुर अंचल के डहुआ मौजा में मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्य को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. यहां 13 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित की गयी है. सदर अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण पांच साल में पूरा कर चालू किया जायेगा.
100 सीटों वाला होगा मेडिकल कॉलेज
अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मोहनपुर अंचल अंतर्गत डहुआ मौजा अंतर्गत खाता संख्या 21 दाग नंबर 112 में 13 एकड़ जमीन को मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है. जहां मेडिकल काॅलेज के साथ सदर अस्पताल को जोड़कर बनाया जायेगा. इस मेडिकल कॉलेज में छात्रों के लिए 100 सीट होगी, जिसे पीपीपी मोड पर संचालित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में संचालित सदर अस्पताल को जोड़कर यहां 420 बेड वाला अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा.
केंद्र से सहमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के साथ बैठक होने के बाद इसे मंत्री परिषद के पास भेजा जायेगा. इसके बाद केंद्र से सहमति मिलने के बाद इस साल के अंत तक प्राइवेट पार्टी का भी चयन कर लिया जायेगा. इसके बाद अगले साल में भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा, इसमें करीब दो साल का समय लगेगा. इसके बाद मेडिकल काॅलेज का निर्माण कराया जायेगा, जिसे करीब तीन साल के समय में पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए यहां 100 छात्रों को मेडिकल कॉलेज कर सुविधा मिलेगी. निरीक्षण के दौरान मौके पर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, डॉ दिग्विजय भारद्वाज समेत अन्य मौजूद थे.
हाइलाइट्सअपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य विभाग) अजय कुमार सिंह ने किया स्थल का निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
