स्वास्थ्य जांच शिविर का 50 लोगों ने उठाया लाभ
मारगोमुंडा प्रखंड के हटिया रोड में लगा मेडिकल कैंप
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के हटिया रोड मारगोमुंडा में रविवार को एक निजी क्लीनिक परिसर में स्वर्गीय केशर देव मोहनका की स्मृति में नि:शुल्क बाल चिकित्सा व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ सागरिका बैद्य मोहनका ने 50 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया. साथ ही आयु के अनुसार लंबाई और वजन की भी जांच की गयी. इसके पश्चात आवश्यक दवा का वितरण किया. साथ ही मानसिक व शारीरिक विकास का मूल्यांकन, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर अरुण कुमार मोहनका, शारदा मोहनका, विजय मोहनका, जयप्रकाश मोहनका, उत्तम कुमार मोहनका, गिरधारी मोहनका, रमेश मोहनका, शरद मोहनका, शशि शरण, गंगाधर मंडल, प्रकाश यादव, शहजाद आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
