Deoghar news : एसपीएस समेत एमसीए रेड व स्टार इलेवन को मिली जीत

देवघर जिले में जारी सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग-2025 ग्रुप बी में शुक्रवार को कचहरी क्रिकेट क्लब व एसपीएस की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें एसपीएस ने जीत दर्ज की.

By AJAY KUMAR YADAV | November 28, 2025 8:44 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिले में जारी सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग 2025 ग्रुप बी में शुक्रवार को कचहरी क्रिकेट क्लब व एसपीएस की टीमों के बीच मुकाबला हुआ. कचहरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.5 ओवर में 172 रन बनाये. रवि (35), विजय (29), राज (27) और ऋषभ (25) ने अहम योगदान दिया. एसपीएस के गेंदबाज शिवम व शैलेश ने तीन-तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए एसपीएस ने 27.5 ओवर में छह विकेट खोकर 175 रन बनाते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की. एसपीएस के उत्कर्ष 54 व जुनैद ने 31 रन बनाये. कचहरी की ओर से राज ने दो विकेट हासिल किये. वहीं, बी डिवीजन अंडर-14 क्रिकेट लीग 2025 के पहले मुकाबले में कैंब्रिज वन ने 13.4 ओवर में 74 रन बनाकर सिमट गयी. अभिनव ने 26 रन व बादल ने 15 रन बनाये. एमसीए रेड के आलोक गुप्ता व विक्की ने तीन-तीन विकेट झटके. लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए एमसीए रेड ने 7.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 78 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल कर ली. अयान ने नाबाद 48 रन बनाये. इसके अलावा बी डिवीजन के दूसरे मैच में कैंब्रिज-टू ने 20 ओवर में 160 रनों का स्कोर खड़ा किया. यश कुमार ने 51 रन की पारी खेली. स्टार इलेवन ने 18.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल की. मोहित ने 67 रन बनाये. तीनों ही मैचों में खुशहाल शेख, शशांक शशि, हर्ष कुमार और किशन कुमार ने अंपायरिंग की तथा शैलेश राय व अभिषेक भोक्ता ने स्कोरर की भूमिका निभायी. ॰देवघर सुपर डिवीजन व बी डिवीजन अंडर- 14 क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है