Deoghar News : एम्स की वर्षगांठ, दिशा का शुभारंभ और रेलवे हॉल्ट का शिलान्यास आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत 16 सितंबर को देवघर सहित सरैयाहाट में कई सरकारी कार्यक्रम होंगे. सबसे पहले देवघर एम्स की छठी वर्षगांठ पर सुबह 11:30 बजे समारोह आयोजित होगा
संवाददाता, देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत 16 सितंबर को देवघर सहित सरैयाहाट में कई सरकारी कार्यक्रम होंगे. सबसे पहले देवघर एम्स की छठी वर्षगांठ पर सुबह 11:30 बजे समारोह आयोजित होगा, इसमें राज्यपाल संतोष गंगवार व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे उपस्थित रहेंगे और एमबीबीएस छात्रों को पुरस्कृत करेंगे. दोपहर 1:30 बजे जसीडीह स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया में डिक्सन टेक्नोलॉजीज का डेवलपमेंट ऑफ़ इनोवेशन स्किल्स एंड पॉलिटिक्स एडवांसमेंट प्रोग्राम (दिशा) का शुभारंभ किया जायेगा. इस कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से करेंगे. इस दौरान गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि डिक्सन इंडिया टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन सुनील वचानी और एसटीपीआइ के महानिदेशक अरविंद सिंह भी मौजूद रहेंगे. दिशा कार्यक्रम के तहत हर साल लगभग दो हजार युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की सुविधा दी जायेगी. वहीं शाम पांच बजे गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा मोहनपुर–हंसडीहा रेल लाइन पर सरैयाहाट के पास बनने वाले सर्वाधाम रेलवे हॉल्ट का शिलान्यास किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हाइलाइट्स देवघर एम्स की छठी वर्षगांठ पर होगा समारोह, आयेंगे राज्यपाल एसटीपीआइ में डिक्सन के ‘दिशा’ प्रोग्राम का होगा उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयंती पर सेवा पखवाड़ा के तहत आज कई कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
