Deoghar news : जिला क्रिकेट लीग में मां मनसा, आर्यन सीसी व काउंटी सीसी ने दर्ज की जीत

देवघर जिला क्रिकेट लीग के सुपर डिवीजन व बी-डिवीजन मुकाबले में मां मनसा स्ट्राइकर ने पेंथर को दो विकेट से हराया. वहीं अन्य मुकाबले में आर्यन सीसी ने बीसीए को चार विकेट से हराया.

By AJAY KUMAR YADAV | November 11, 2025 6:41 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिला क्रिकेट लीग के सुपर डिवीजन व बी-डिवीजन मुकाबलों में मंगलवार को अलग-अलग मैचों के रोमांचक नतीजे सामने आये. सुपर डिवीजन के सातवें मैच में मां मनसा स्ट्राइकर ने पेंथर को दो विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. पेंथर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.1 ओवर में 103 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के संजीव ने 24, परवेज ने 18 व हर्षित सिंह ने 13 रन बनाये. मां मनसा स्ट्राइकर की ओर से बॉबी ने 7.1 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि बृजेश को तीन और हितेश दुबे को दो विकेट मिले.

लक्ष्य का पीछा करते हुए मां मनसा स्ट्राइकर ने 14.2 ओवर में आठ विकेट पर 107 रन बनाकर जीत हासिल की. टीम के रिक्की शर्मा ने 6 चौके व दो छक्कों की मदद से फटाफट 50 रन बनाये. बी-डिवीजन में जसीडीह के चटर्जी मैदान पर दो मैच हुये. पहले मुकाबले में आर्यन सीसी ने बीसीए को चार विकेट से हराया. बीसीए टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों पर सिमट गई, जिसमें मिराज हुसैन ने 34 रन बनाये. फिरोज आलम ने 19, इमरोज आलम ने 14 व तनवीर ने 11 रनों की पारी खेली. आर्यन सीसी की ओर से मुकेश व राजकुमार ने 3-3 विकेट हासिल किये. जवाब में आशीष कर (38), अभिजीत (29) व श्याम (18) व मिठू के 13 रन की बदौलत आर्यन सीसी ने 16.4 ओवर में चार विकेट से जीत दर्ज की. दूसरे मैच में काउंटी सीसी ने वीएसए-रेड को नौ विकेट से मात दी. बीएसए 11.4 ओवर में सिर्फ 81 रन पर सिमट गयी. करनालियस ने चार विकेट झटके. काउंटी सीसी ने सायं मंडल के 42 और रोजीड अली के नाबाद 27 रन की बदौलत 5.4 ओवर में जीत अपने नाम कर लिया.

आज के मैच

देवघर .सुपर डिवीजन मैच के अंतर्गत बुधवार को बिलासी व डीसीए-रेड का मुकाबला होना है. बी-डिवीजन के मैच में आर्यन बनाम एसकेपी और वाइएससीए व काउंटी क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबले खेले जायेंंगे.

॰मां मनसा स्ट्राइकर के बॉबी ने झटके पांच विकेट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है