महाशिवरात्रि 2023 : आकर्षक लाइटिंग से जगमगाने लगा बाबानगरी, शिव बारात के पात्रों को सजाने में जुटे नरेंद्र

महाशिवरात्रि को लेकर बाबानगरी धीरे-धीरे सजने लगा है. चंदन नगर के कलाकार आकर्षक लाइटिंग से शहर को जगमगाने लगे हैं. रंगीन बल्बों से तैयार जिराफ की कलाकृति लोगों को आकर्षित करने लगी है. वहीं, शिव बाराज के पात्रों की सजाने में नरेंद्र पंजियारा भी लगे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2023 12:12 PM

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि को लेकर शिव बारात की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. चंदन नगर के कलाकार बाबानगरी में जगह-जगह विद्युत लाइट से कलाकृतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. वहीं, रंगीन बल्बों से तैयार जिराफ समेत अन्य की कलाकृति लोगों को आकर्षित करने में लगी है. इन कलाकारों की तैयार की गयी लाइटिंग से शहर जगमगाने लगा है. वहीं, शिव बारात को आकर्षक रूप देने में शिवरात्रि महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और मशहूर कलाकार मार्कंडेय जजवाड़े के मार्गदर्शन में कई कलाकार लगे हैं. नरेंद्र पंजियारा भी बारात के पात्रों की साज-सज्जा में लगे रहते हैं.

शिव बारात के पात्रों को सजाना हर कलाकार की इच्छा : नरेंद्र पंजियारा

कलाकार नरेंद्र पंजियारा की कला को देखते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने उन्हें समिति से जोड़ लिया. इसके बाद से हर साल पात्रों को सजाने केके स्टेडियम आ रहे हैं. नरेंद्र पंजियारा ने बताया कि शिव बारात के पात्रों को सजाना हर कलाकार की इच्छा होती है. वह अपने घर नंदन पहाड़ से साइकिल से हर साल शिवरात्रि के दिन केके स्टेडियम जाते हैं. वहां साधु-संत, देवी-देवताओं को सजाते हैं. पहली बार उन्होंने नारद को सजाया था. पिछली बार 2020 को नारद, लव, कुश, सीता, रावण आदि पात्रों को सजाया था. वह दिन के लगभग 12 बजे स्टेडियम पहुंच जाते हैं. इस दिन वह अन्न-जल ग्रहण नहीं करते हैं. केके स्टेडियम से बारात निकलने के बाद लगभग 11 बजे आकर फल ग्रहण करते हैं.

Also Read: Mahashivratri 2023: देवघर में इस दिन होगा शिव बारात का फाइनल रिहर्सल, व्यापक रूप से किया जा रहा इंतजाम

स्ट्रीट लाइटों से संबंधित शिकायतें निगम से करें

महाशिवरात्रि में शिव बारात रूट, रूट लाइन, प्रमुख सार्वजनिक जगहों पर रोशनी का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराने के लिए देवघर नगर निगम की टीम लगातार काम कर रही है. नगर निगम की विद्युत शाखा के तकनीकी कर्मी चिह्नित स्थलों पर जांच कर स्ट्रीट लाइट लगाने और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदल रही है. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, निगम के वार्ड क्षेत्र में 11 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगायी गयीं हैं. शिव बारात रूट में ही करीब 20 फीसदी लाइटें लगी हैं.नगर निगम के द्वारा लोगों से अपील कि गयी है कि वार्ड क्षेत्र में जहां तहां खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायत है तो वह नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 9508112201 पर सीधे कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version