महाशिवरात्रि 2023: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 2200 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रैफ की एक कंपनी सहित एटीएस, श्वान दस्ता व बीडीडीएस की एक टीम भी मौजूद रहेगी. सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चार पालियों में होगी. प्रथम पाली रात्रि 12.00 बजे से शुरू होगी, जो 19 फरवरी की दोपहर 12 बजे तक बहाल रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 6:41 AM

देवघर : महाशिवरात्रि 2023 के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की संभावित भीड़ के मद्देनजर बाबा मंदिर तथा मंदिर से सटे आसपास के इलाकों से लेकर बीएड कॉलेज-तिवारी चौक पर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. भीड़ को नियंत्रित करने व सुलभ जलार्पण के लिए 17 फरवरी को रात्रि 12.30 बजे के बाद से 18 की रात व 19 फरवरी की सुबह समुचित व्यवस्था के लिए लगभग 2200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनमें 250 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों के अलावा 1600 पुरुष लाठी बल व लगभग 200 महिला लाठीबल तैनात रहेंगे. सभी की बाबा मंदिर सहित रूट लाइन में दंडाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्ति की गयी है.

एनडीआरएफ की टीम भी मुस्तैद

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रैफ की एक कंपनी सहित एटीएस, श्वान दस्ता व बीडीडीएस की एक टीम भी मौजूद रहेगी. सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चार पालियों में होगी. प्रथम पाली रात्रि 12.00 बजे से शुरू होगी, जो 19 फरवरी की दोपहर 12 बजे तक बहाल रहेगी. श्रद्धालुओं की अधिकाधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर में एंबुलेंस व दमकल की टीम को भी मौजूद रहने का निर्देश प्रशासन की ओर से दिया गया है. कई जगह विशेष नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों को सजग रखने का निर्देश दिया गया है. शिवगंगा परिसर के आसपास एनडीआरएफ की टीम भी मुस्तैद रहेगी. महाशिवरात्रि के अवसर पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को सजग रह कर भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. यातायात को सुदृढ़ करने के लिए 100 जवानों की अतिरिक्त ड्यूटी लगायी गयी है.

Also Read: पलामू हिंसा: महाशिवरात्रि से पहले बवाल पर पांकी से 13 अरेस्ट, 100 पर नामजद एफआईआर, 19 फरवरी तक इंटरनेट बंद

वरीय प्रभार में रहेंगे ये पदाधिकारी

जिला प्रशासन की ओर से इस अवसर पर बाबा मंदिर के वरीय प्रभार में डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारी की शिवराम झा चौक से बीएड कॉलेज तक, डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद शिवराम झा चौक से मानसिंही, नेहरू पार्क में तैनात रहेंगे. इस अवसर पर सम्पूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर दीपांकर चौधरी व एसडीपीओ सदर पवन कुमार रहेंगे.

Also Read: ठेठ नागपुरी गायक जगदीश बड़ाईक को मिला उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार, बोले-कला को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान

Next Article

Exit mobile version