नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में मधुपुर ने गिरिडीह को हराया

मधुपुर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में मधुपुर क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित टी 20 चैलेंजर कप नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 9:47 PM

मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में मधुपुर क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित टी 20 चैलेंजर कप नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को गिरिडीह क्रिकेट टीम व इरशाद एकादश मधुपुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर गिरिडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी इरशाद एकादश मधुपुर की टीम ने 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 159 रन का लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया. मधुपुर के खिलाड़ी नंदकिशोर 98 नाबाद रन बनाकर मैन ऑफ द मैच घोषित हुए. अंपायर के रूप में मो. कौशल शेख व इमरान रहे. बताते चले कि मधुपुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीम में हिस्सा ले रही है. मौके पर संजय सिंह, रामाशंकर राय, विकास झा समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है