आज से ड्रेस कोड में नजर आयेंगे विधि लिपिक

झारखंड विधि लिपिक महासंघ देवघर शाखा की ओर से डीबीए के सभागार में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर ड्रेस कोड लागू किया गया.

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 1:30 AM

विधि संवाददाता, देवघर :

झारखंड विधि लिपिक महासंघ देवघर शाखा की ओर से डीबीए के सभागार में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर ड्रेस कोड लागू किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर डीबीए के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि यह बहुत ही नेक पहल है. इससे विधि लिपिकों की गरिमा बढ़ेगी. संघ के महासचिव कृष्णधन खवाड़े ने कहा कि वकीलों का महत्वपूर्ण अंग मुंशी यानि एडवोकेट क्लर्क हैं, जो कोर्ट में हाजिरी फार्म से लेकर विभिन्न प्रकार के आवेदनों को दाखिल करने जाते हैं. पूर्व अध्यक्ष वैद्यनाथ यादव ने कहा कि यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य ड्रेस कोड है, जिससे विधि लिपिकों का मान सम्मान का दायरा बढ़ जायेगा. मंच पर अतिथि के तौर पर कोषाध्यक्ष विजय कौशिक, अधिवक्ता सुभाष चंद्र राय,एफ मरीक,चंद्रकिशोर प्रसाद राय, वीरेश वर्मा आदि ने भी ड्रेस कोड उदघाटन समारोह में अपने अपने विचार रखे और इस कार्य को खूब सराहा. अतिथियों ने एडवोकेट क्लर्क को ड्रेस पहनाकर सम्मान दिया. समारोह में विधि लिपिक महासंघ के देवघर जिलाध्यक्ष रामदेव राय ने कहा कि देवघर जिला में विधि लिपिक संघ के एडवोकेट क्लर्क अब न्यायालय की अवधि में ड्रेस पहन कर काम काज करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 58 विधि लिपिक पंजीकृत हैं, जिन्हें महांसघ की ओर से ड्रेस कोड के अनुसार काले रंग का लंबा कोट दिया गया. अन्य विधि लिपिकों के पंजीयन की भी प्रक्रिया जारी है. इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष के अलावा गणेश साह, कमल पंडित, शंभु यादव, सोहन मंडल, शशि कुमार सिंह, महेंद्र यादव, विजय सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version