मुखिया ने प्लास्टिक बैंक की शुरुआत की, ग्रामीणों से प्लास्टिक कचरे को खरीद कर नवीन उत्पादों में किया जायेगा उपयोग

पालोजोरी में कचुवासोली पंचायत के मुखिया ने प्लास्टिक बैंक की शुरुआत की है. ताकि पंचायत को कचरे से मुक्त किया जाये, साथ ही पर्यावरण का भी संरक्षण किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 10:58 PM

पालोजोरी . प्रखंड की कचुवासोली पंचायत के मुखिया कुमार राजीव रंजन के प्रयास से यहां प्लास्टिक कचरा अपशिष्ट प्रबंधन की शुरूआत शुक्रवार से हुई. मुखिया ने बताया कि एक ओर जहां कचुवासोली पंचायत प्लास्टिक कचरे से मुक्त होगा. वहीं इससे पर्यावरण को भी काफी लाभ पहुंचेगा. शुक्रवार को मुखिया ने कुचासोली मुस्लिम टोला में जलसहिया सबनम खातून, सिन्नी टाटा ट्रस्ट के अधिकारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्लास्टिक बैंक की शुरुआत की. इस अवसर पर मुखिया कुमार राजीव रंजन ने बताया कि पंचायत कार्यकारिणी द्वारा पूर्व में ही निर्णय लिया गया था पंचायत में सिंगल यूज प्लास्टिक सहित अन्य प्लास्टिक कचरे की रिसाइकिलिंग की जाये. इस योजना के तहत ग्रामीणों के जमा किये गये प्लास्टिक कचरा को उनसे सरकारी दर पर खरीद लिया जायेगा. बाद में इस प्लास्टिक का रिसाइकिलिंग कर इससे नये उत्पाद तैयार किये जायेंगे और इसे बाद में ग्रामीणों को दिया जायेगा. इस कार्य के लिए प्रत्येग गांव में मौजूद जल सहिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. मुखिया कुमार राजीव रंजन द्वारा शुरू किया गया यह प्रखंड का पहला और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल है. इस योजना से जुड़ कर कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा. वहीं इससे प्रेरणा लेकर अन्य पंचायतों के मुखिया भी अपने पंचायत में इस तरह के कार्यों को शुरू करेंगे. इस योजना को लेकर पंचायत में ग्रामीणों की भूमिका भी काफी सराहनीय व सहयोगी की है. मौके पर मौजूद ग्रामीण सरीफ अंसारी, सद्दाम अंसारी, गोलक मियां सहित अन्य लोगों ने इसमें पुरा सहयोग करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version