Deoghar news : सियाचिन में शहीद हुए जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी गयी विदाई

लद्दाख के सियाचिन में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए मधुपुर प्रखंड के कजरा- टंडेरी निवासी अग्निवीर जवान नीरज कुमार चौधरी का शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

By NIRANJAN KUMAR | September 11, 2025 8:00 PM

मधुपुर . लद्दाख के सियाचिन में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए देवघर जिले के मधुपुर प्रखंड के कजरा- टंडेरी निवासी अग्निवीर जवान नीरज कुमार चौधरी (24 वर्ष) का शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सियाचिन में पेट्रोलिंग के दौरान हिमस्खलन के कारण सोमवार शाम को तीन जवान शहीद हो गये थे. नीरज के मंझले चाचा राहुल कुमार चौधरी ने शहीद नीरज को मुखाग्नि दी. पतरो नदी के कजरा- टंडेरी घाट पर अंतिम विदाई के दौरान पूरा माहौल गमगीन था.

शहीद की एक झलक पाने के लिए पूरा जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने नम आंखों से गर्व के साथ उन्हें विदाई दी और अंतिम यात्रा में शामिल हुए. शहीद का शव पौने ग्यारह बजे मधुपुर पहुंचा, जिसके बाद पिपरासोल में कुछ देर तक लोगो ने अंतिम दर्शन किया. इसके बाद वही से जवान के गांव कजरा तक अंतिम यात्रा निकाली गयी. बूढे, बच्चे, युवा, महिलाएं सभी ने बढ़ चढ़कर अंतिम यात्रा में भागीदारी की. पिपरासोल से कजरा तक सात किमी तक की यात्रा पहुंचने में घंटों लग गये. सड़क के दोनों किनारे पर हजारो की संख्या में लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर अंतिम विदाई दे रहे थे. इस दौरान कई जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की. शहीद नीरज अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगे तब तक तेरा नाम रहेगा नारे से इलाका गुंजायमान होता रहा. रास्ते में स्कूली बच्चे भी हाथों में तिरंगा लेकर नीरज को विदाई दे रहे थे. वहीं युवाओं ने बाइक पर तिरंगा लेकर शौर्य और देशभक्ति का प्रदर्शन किया. अंतिम यात्रा भेड़वा, महुआडाबर, पीपरासोल, जामा, चरपा होते अंतिम यात्रा कजरा पहुंची. शहीद नीरज का शव घर पहुंचते ही नीरज की मां उससे लिपट कर रोने लगी. दादा राजेंद्र चौधरी, मां श्यामा देवी, पिता अनिल चौधरी के साथ ही भाई सोनू, बहन रानी का रो-रोकर बुरा हाल था.

पंजाब रेजिमेंट के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

अंतिम यात्रा कुछ देर तक जवान के घर में रुकने के बाद पतरो नदी के कजरा- टंडेरी घाट पहुंचा. अंतिम संस्कार से पहले सेना ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सेना के बैंड की धुन के बाद 24 गोली हवा में दागकर जवानों ने सलामी दी. सेना के जवानों ने शहीद अग्निवीर नीरज चौधरी के पिता अनिल चौधरी को तिरंगा सौंपा, तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. इसके बाद चाचा ने मुखाग्नि दी. अंतिम यात्रा व मुखाग्नि के दौरान अंत में भारी बारिश शुरू हो गयी. बारिश में भी हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए नदी घाट में पहुंचे थे. अंतिम यात्रा में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह, पूर्व विधायक नारायण दास, मधुपुर विधायक प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी, पूर्व मंत्री राज पलिवार, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ राजीव कुमार, सीडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, सीओ यामुन रविदास, मधुपुर नप के नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू, भाजपा गंगा नारायण सिंह, अधीर चंद्र भैया, कुंदन कुमार भगत, पंकज पीयूष, अशोक राय, बलवीर राय, भारत लाल भैया, सुबोध राय, विकास राय, फैयाज कैसर, पप्पू यादव, मोहन कुमार, शबाना खातून, मुखिया ललन मिश्रा सहित हजारों लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है