Deoghar news : गोड्डा सांसद खेल महोत्सव में अबतक 4200 खिलाड़ियों ने कराया निबंधन, 18 को है अंतिम तिथि

21 से 26 दिसंबर को गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवघर व गोड्डा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होना है. 11 अलग- अलग खेलों के लिए निबंधन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है.

By AJAY KUMAR YADAV | December 16, 2025 8:06 PM

देवघर. 21 से 26 दिसंबर को गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवघर व गोड्डा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होना है, जिसमें कुल 11 अलग-अलग खेल होने हैं. इन खेलों में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, हॉकी, टेनिस बॉल क्रिकेट,वॉलीबॉल, वूशु, चेस शामिल है. महोत्सव का उद्घाटन 21 दिसंबर की सुबह छह बजे होगा, जिसमें 10 किमी की दौड़ में पुरुष और पांच किमी की स्पर्धा में महिलाएं देवघर की सड़कों पर दौड़ेंंगी. इसी क्रम में मंगलवार को देवघर भाजपा देवघर के जिलाध्यक्ष सचिन रवानी समेत जिला कमेटी के सभी सदस्य, भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष व सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभायी.

इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ देवघर के अध्यक्ष सुनील खवाड़े के साथ सभी ने संकल्प लिया है कि गोड्डा सांसद खेल महोत्सव को ऐतिहासिक बनायेंगे, जैसा पूरे भारत में चर्चित सांसद के रूप में इनका नाम प्रसिद्ध है. लोगों से अपील किया कि देवघर के लोग कार्यक्रम में आयें और इसको भव्य बनायें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यह कहना है कि फिट होगा युवा, तभी विकसित होगा भारत. वहीं डीएसए सचिव आशीष झा ने कहा की जिला ओलंपिक संघ देवघर तकनीकी सहयोग कर रही है. बताया कि इंट्री निःशुल्क है. देवघर शहर में दूर-दराज से आने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गयी है.

बैठक में शामिल थे

बैठक में शेषाद्री दुबे, वीरेंद्र सिंह, प्रज्ञा झा, अधीर भैया, रवि रवानी, अशोक गोंड, सोनाधारी झा, पीयूष जयसवाल, प्रमेश राव, मुकेश पाठक, गोविंद वर्णवाल, अमृत मिश्रा, संजय मिश्रा, रामसेवक सिंह गुंजन, राजीव रंजन, सुनील यादव, अलका सोनी, निशा सिंह, संध्या कुमारी, सुप्रिया गुप्ता आदि मौजूद थे.

*ऐतिहासिक होगा सांसद खेल महोत्सव : सुनील खवाड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है