आग लगने से खलिहान में रखा हजारों का धान जलकर राख

सारवां की भंडारो पंचायत के बलिडीह गांव की घटना

By LILANAND JHA | December 8, 2025 6:41 PM

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारो पंचायत के बलिडीह गांव में किसान अमित यादव के खलिहान में अचानक आग लग जाने से पुआल धान का बीड़ा सहित 60000 का नुकसान हो गया. वहीं, पीड़ित किसान अमित ने बताया कि खेतों से धान की कटाई कर उसे खलिहान में जमा किए थे और कुछ खेतों से धान लाना बाकी था. उसके बाद धान की पिटाई करवाते. हम लोग अपने-अपने घरों में काम कर रहे थे कि अचानक खलिहान से धुआं और आग की लपटें निकलते देखा. हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण समेत मुखिया विमल यादव घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक आग की प्रबलता इतनी विशाल हो गयी थी कि उसे पर काबू मुश्किल हो गया था. लोगों ने पानी आदि डाल कर आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन खलिहान में रखा सारा धान जलकर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि लगभग 60000 का नुकसान हो गया. कहा कि अब एक साल मवेशी को क्या खिलायेंगे. इसकी चिंता सताने लगी. वहीं, पीड़ित ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है