देवघर के 400 शिक्षकों को मार्च से नहीं मिला वेतन, प्रशासन दे रहा ये दलील

देवघर के शिक्षकों का कहना है कि विभाग हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उनका कहना है कि प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय समेत तमाम अध्यापकों को वेतन का लाभ मिल चुका है लेकिन नहीं मिला.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2023 12:43 PM

देवघर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत 400 शिक्षकों को मार्च से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. जबकि होली और ईद समेत त्योहार बीत चुके हैं. जबकि विभाग ने ईद से पहले के सभी लंबित मानदेय का भुगतान करने का निर्देश दिया था. इस संबंध में जब डीईओ कार्यालय से संपर्क किया गया तो पता चला कि आवंटन का अभाव है.

इस वजह से शिक्षकों में मायूसी छायी हुई है. उनका कहना है कि विभाग हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उनका कहना है कि प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, राजकीयकृत विद्यालयों के शिक्षकों सहित सहायक अध्यापकों के वेतन का भुगतान कर दिया गया है लेकिन हमें अभी तक सैलरी का भुगतान नहीं हुआ है. इस वजह से हमें घर चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया होगी शुरू

झारखंड में अगले माह से करीब 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप शिक्षक नियुक्ति में 10 फीसदी आरक्षण के साथ रोस्टर क्लियर कर लिया गया है. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) को आरक्षण दिया गया है. विभाग की ओर से मिले निर्देश के आलोक में जिलों ने आरक्षण रोस्टर क्लियर करते हुए 25,996 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना शिक्षा विभाग को भेज दी है. अब विभाग नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजेगा.

Next Article

Exit mobile version