Deoghar News : दो चरणों में होगी झारखंड स्टेट ओलिंपियाड परीक्षा, प्रारूप में किया गया है बदलाव

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी) ने झारखंड स्टेट ओलिंपियाड-2025 की तैयारी शुरू कर दी गयी है. परिषद की ओर से सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर परीक्षा केंद्र निर्धारण का निर्देश दिया गया है.

By AJAY KUMAR YADAV | November 1, 2025 7:39 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी) ने झारखंड स्टेट ओलिंपियाड-2025 की तैयारी शुरू कर दी गयी है. परिषद की ओर से सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर परीक्षा केंद्र निर्धारण का निर्देश दिया गया है. परिषद की सहायक निदेशक मसूदी टुडू द्वारा जारी पत्र के अनुसार, ओलिंपियाड परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. इसका पहला चरण दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में और दूसरा चरण जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में होगा. इस वर्ष राज्य भर से कुल 42,743 छात्रों ने आवेदन किये हैं. परीक्षा के प्रारूप में भी बदलाव किया गया है. अब तक अलग-अलग विषयों की अलग परीक्षा होती थी, लेकिन इस बार गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान विषयों को मिलाकर एक ही प्रश्नपत्र तैयार किया गया है. प्रत्येक वर्ग के लिए 100 प्रश्नों वाला संयुक्त प्रश्नपत्र होगा, जिसमें प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न शामिल होंगे. जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र निर्धारित करने की जिम्मेदारी डीइओ को दी गयी है. निदेशक ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि परीक्षा केंद्रों का चयन उन्हीं विद्यालयों में किया जायेगा, जहां पूर्व में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी थी. परिषद की ओर से स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, बिजली, शौचालय, शुद्ध पेयजल और पर्याप्त बेंच-डेस्क की व्यवस्था अनिवार्य होगी, ताकि सभी परीक्षार्थियों को सुविधाजनक और पारदर्शी परीक्षा वातावरण मिल सके. जेसीइआरटी ने जारी की परीक्षा केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन, दो चरणों में शामिल होंगे 42 हजार से अधिक छात्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है