Deoghar news : स्थापना दिवस झारखंड की गौरवशाली यात्रा, सांस्कृतिक धरोहरों व प्रगति का प्रतीक : डॉ सुचिता
रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में झारखंड स्थापना के 25 वर्ष होने के मौके पर कई कार्यक्रम हुए. इस दौरान 25 वर्ष-क्या खोया क्या पाया-विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर . झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में मंगलवार को समारोहपूर्वक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. यह आयोजन उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग, रांची के निर्देशानुसार 11 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक संचालित होगा. इसकी शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुचिता कुमारी की अध्यक्षता में भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्या ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की गौरवशाली यात्रा, सांस्कृतिक धरोहरों व प्राकृतिक संपदाओं का प्रतीक है, जो हमें अपने राज्य की एकता व प्रगति पर गर्व करने का भाव जगाता है. उद्घाटन सत्र के बाद झारखंड स्थापना के 25 वर्ष-क्या खोया क्या पाया-विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें लगभग 30 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभायी. निर्णायक मंडल में डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. किसलय सिन्हा व डॉ. सीमा सिंह थीं. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन ममता कुजूर ने और विस्तृत जानकारी निमिषा रिचर्ड होरो ने प्रस्तुत किया. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रहीं. समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिये जाने हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
