करौं के गोसुआ शिव मंदिर में भक्तों की पूजा अर्चना
करौं के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर शिव-पूजन, अभिषेक, यज्ञ-हवन कर श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया
करौं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर शिव-पूजन, अभिषेक, यज्ञ-हवन कर श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया. क्षेत्र के बाबा कुशमेश्वर मंदिर, डींडाकोली, रामेश्वर शिव मंदिर, ज्ञानेश्वर बाबा शिव मंदिर केंदबरिया, सालतर व बाबा कर्णेश्वर मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालु दिनभर मंदिर परिसर में स्थापित देव-देवियों के मंदिरों फल-फूल माला चढ़ाकर अपने परिवारों की सुख-शांति की कामना की. पंडित सरोज पुजारी, रवि पुजारी, दिलीप पुजारी व तारकेश्वर आचार्य ने बारी-बारी से लोगों को पूजा करा कर माथे पर चंदन का टीका लगाया. इस अवसर पर शिवरात्रि पूजा समिति की ओर से भव्य शिव बारात की शोभा यात्रा निकाली गयी. बारात में भूत-बेताल, राक्षस, देवी, देवता शामिल थे. जगह-जगह बारातियों के स्वागत-सत्कार के लिए पुष्प बरसा रहे थे. वहीं, चंडीतला मोड़ के पास बजरंग बली मंदिर में बारातियों को खीर फल का जलपान कराया गया. मौके पर शिव पूजा समिति के सदस्य व पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
