नशे में पत्नी को पीटकर किया घायल

जसीडीह थाना के रोहिणी गांव निवासी एक पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:23 PM

देवघर. जसीडीह थाना के रोहिणी गांव निवासी एक पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने महिला थाना प्रभारी को जानकारी दी. पुलिस ने घायल महिला का सदर अस्पताल में इलाज करवाया. घायल महिला विनिता देवी ने बताया कि, बीड़ी मजदूरी करने के बाद उसका पति शराब के नशे में डूब गया है. घर लौटने पर पैसों की मांग करता है तथा अक्सर मारपीट करता है. गुरुवार की दोपहर बेरहमी से पति द्वारा पिटाई कर दी. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो महिला ने लिखित शिकायत देने से इंकार कर दिया. उधर, घटना के बाद आरोपी पति घर से फरार बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version