बाबा मंदिर के पास तैयार हो रहा उपस्वास्थ्य केंद्र, निर्माण शुरू

बाबा मंदिर आने वाले भक्तों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू कर दिया गया है. शिवगंगा के पूर्वी छोर पर स्थित फिल्ट्रेशन प्लांट के ठीक बगल में प्रारंभ हो चुका है. इस भवन को छह महीने में तैयार करने का निर्देश है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 8:08 PM

संजीव मिश्रा, देवघर

बाबा मंदिर आने वाले भक्तों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाबा मंदिर के लिए एक वृहद उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए नगर निगम को पत्र लिखकर जगह मांगी गयी थी. निगम ने विभाग को जगह उपलब्ध करा दी है. इसमें तेजी से काम भी प्रारंभ हो गया है. ये उपस्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से जाना जायेगा. इसका निर्माण कार्य शिवगंगा के पूर्वी छोर पर स्थित फिल्ट्रेशन प्लांट के ठीक बगल में प्रारंभ हो चुका है. इस भवन को छह महीने में तैयार करने का निर्देश है. 35 लाख की लागत से 2700 वर्ग फीट में बन रहा है. केंद्र में स्थानीय लोगों व भक्तों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं दी जायेंगी. यहां पर डॉक्टर के अलावा सीएचओ, एएनएम, की प्रतिनियुक्ति रहेगी. यहां पर प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों को कोई दूसरा काम नहीं दिया जायेगा. यहां पर लोगों की सुविधा के लिए, टेली मेडीसिन सेवा, दवाई वितरण केंद्र, मरीजों के लिए बेड, एंबुलेंस , लैब, प्रसव की सुविधा आदि की व्यवस्था रहेगी. सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने बताया कि, इस भवन के और विस्तार के लिए 20 लाख रुपये की डिमांड की गयी है. स्वीकृति मिलने के बाद भवन को दो मंजिला बनाकर और सुविधा बढ़ायी जायेंगी. वहीं बाबा मंदिर में एक जनऔषधी केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है. मंदिर को इसके लिए पत्र लिखकर जगह उपलब्घ कराने के लिए भेजा जायेगा.

मरीजों व घायलों की सुविधा को देखते हुए चुनी गयी जगह

सीएस ने बताया कि आरोग्य मंदिर के लिए मंदिर आसपास कई जगहों में जगह का निरीक्षण किया गया है. लेकिन, सावन के समय भीड़ के कारण एंबुलेंस के आवागमन में होने वाले परेशानी को देखते हुए इस जगह को चिह्नित किया गया है. इस जगह पर केंद्र के दोनों तरफ रोड है. आवश्यकता के अनुसार रेफर मरीज को केंद्र के पीछे वाले रास्ते से बिना रोकटोक के सदर अस्पताल से ले जाया जा सकता है.

* निगम ने नक्शे के साथ एनआरइपी को उपलब्ध करायी 2700 वर्गफुट जमीन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version