शिविर में 287 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

पालोजोरी हाइस्कूल के सामने लगा हेल्थ चेकअप कैंप

By UDAY KANT SINGH | October 13, 2025 8:31 PM

पालोजोरी. जिला आयुष समिति की ओर से पालोजोरी हाइस्कूल के सामने दो दिवसीय आयुष हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कैंप के पहले दिन सोमवार को कुल 287 मरीजों की स्वास्थ्य जांच हुई. इसमें ऑस्टीयो, आर्थराईटिस मस्कुलेटल से संबंधित बीमारियों के अलावा विभिन्न तरह के मरीजों का इलाज किया गया. वहीं, दूसरे दिन मंगलवार को वयोवृद्ध लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. कैंप में आयुष सीएचओ डॉ अशोक कुमार दास व डॉ जय शंकर झा ने मरीजों की जांच की. जांच के उपरांत मरीजों को दवा और आवश्यक सलाह दी गयी. इसके अलावा कैंप में मौजूद योग प्रशिक्षक प्रदीप हेंब्रम व दिलीप कुमार हांसदा ने कई लोगों को योग अभ्यास कराते हुए इसे नियमित रूप से करने की सलाह दी. चिकित्सक डॉ जय शंकर झा व अशोक कुमार दास ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक माह इस तरह के शिविर का आयोजन कर रही है. शिविर में मरीजों को होम्योपैथिक दवा के साथ चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. इसके अलावा वयोवृद्ध लोगों के कैंप में अधिकतर मरीजों को दवा के साथ खान पान में परहेज सहित अन्य सलाह दी गयी. इस हेल्थ चेकअप कैंप का लाभ क्षेत्र के लोग उठा रहे हैं. हाइलार्ट्स : पालोजोरी हाइस्कूल के सामने लगा हेल्थ चेकअप कैंप मरीजों को मुफ्त दवा, परामर्श व योगाभ्यास का मिला प्रशिक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है