Deoghar news : प्रधान संघ की बैठक में बकाया सम्मान राशि के भुगतान की उठी मांग
पालोजोरी में ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ की मासिक बैठक हुई, जिसमें सभी ने पांच माह से सम्मान राशि नहीं मिलने का मसला उठाया. सभी ने दुर्गा पूजा से पूर्व सम्मान राशि के भुगतान के लिए सीओ से गुहार लगायी.
प्रतिनिधि, पालोजोरी. ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ की मासिक बैठक गुरुवार को प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान व मूल रैयतों ने हिस्सा लिया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रसाद साह ने किया. बैठक के दौरान सभी ग्राम प्रधान ने एक स्वर में पांच माह से बकाया सम्मान राशि के भुगतान की मांग करते हुए इसमें चर्चा की. इस संबंध में संघ के अधिकारियों ने कहा कि अंचलाधिकारी से वे लोग मिल कर बकाया सम्मान राशि भुगतान की मांग करेंगे, साथ ही कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए अंचलाधिकारी इसके भुगतान को लेकर तत्परता दिखाये. ताकि दुर्गा पूजा से पूर्व सम्मान राशि मिलने से ग्राम प्रधानों को काफी सहूलियत होगी. बैठक में ग्राम प्रधान संघ के सचिव सुबल चंद्र दास, अब्दुल गफूर मियां, काशीनाथ भोक्ता, हेमंत कुमार महतो, हीरालाल महतो, कन्हैया प्रसाद राय, शशी भूषण पांडेय, नोशाद मियां, मनबोध मंडल, गुलाब प्रसाद साह, कंटू प्रसाद राय, गिरधारी चार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
