सरकार आपके द्वार : शिविर में चार लाभार्थी को मिली पेंशन की स्वीकृति

पालोजोरी की चार पंचायतों में आयोजित हुई सरकार आपके द्वार

By UDAY KANT SINGH | November 24, 2025 8:40 PM

पालोजोरी. प्रखंड की सगाराजोर, बांधडीह, मटियारा व महुआडाबर पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सगराजोर मैदान में आयोजित शिविर का जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने प्रभारी सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा व मुखिया सोयेब अंसारी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. कहा कि सरकार की यह काफी महत्वाकांक्षी योजना है. दूर-दराज के लोगों को अपनी छोटी कामों के लिए बार-बार ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है. इसीलिए पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहते हैं. जिससे आम लोगों को काम आसानी से एक ही दिन में हो जाता है. इससे उनकी कई दिनों की भागदौड़ से मुक्ति मिलती है. कहा इस कार्यक्रम में सभी लोगों की समस्याओं को ऑन दी स्पॉट समाधान करने का प्रयास किया जाता है. इस दौरान कार्यक्रम के लिए बेहतर व्यवस्था पर सगराजोर मुखिया सोयेब अंसारी की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रखंड के अन्य पंचायतों में इनसे सीख लेकर इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि एक अच्छा संदेश जाये. कार्यक्रम के दौरान ऑन द स्पॉट चार लोगों का सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया. शिविर में सबसे ज्यादा मंईयां सम्मान, अबुआ आवास व पशुपालन से संबंधित आवेदन दिया.

स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल में दिखी भीड़ :

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. यहां लगभग 254 लोगों को दवा व जरूरी सलाह दी गई. इस अवसर पर डॉ बरुण कुमार मंडल, सीएचओ सुजंती कुमारी, एएनएम अमृता हेंब्रम, अनिता कुमारी, आशीष कापरी के अलावे आयुष्मान स्टॉल में बीपीएचयू कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम चौधरी उपस्थित रहे. चिकित्सक ने बताया कि बदलते मौसम में ज्यादातर लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर में दर्द, बदहजमी, आंखों से पानी आना आदि समस्याओं से संबंधित मरीजों को दवा व जरूरी सलाह दी गई. इस तरह के मौसम में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. बच्चों व बुजुर्गों को ठंड से बचने की जरूरत है. शिविर में बीपीआरओ सुभाष चंद्र राय, पंचायत सचिव भागवत चौधरी, प्रभारी एमओ सुशांत नंदन, शिक्षा विभाग के जितेन्द्र कुमार, विवेक कुमार सिंह, बीटीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

हाइलार्ट्स : पालोजोरी की चार पंचायतों में आयोजित हुई सरकार आपके द्वार सगराजोर पंचायत में बेहतर व्यवस्था देख वरीय पदाधिकारी ने मुखिया का किया तारीफ

अन्य पंचायतों में इसी तरह से हो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम-उपनिर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है