पालोजोरी : सेवा सप्ताह शिविर में आये 5790 आवेदन, 1627 का हुआ निष्पादन
कसरायडीह, बगदाहा व सिमलगढ़ा पंचायत में आयोजित हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
पालोजोरी. प्रखंड की तीन पंचायत बगदाहा, कसरायडीह व सिमलगढ़ा पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के साथ ही सेवा सप्ताह कार्यक्रम संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू व सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के मौजूदगी में कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सीओ ने कहा कि सरकार की सोच है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर में हो. इसके लिए प्रखंड व जिला के वरीय अधिकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके पंचायत में उपस्थित है. जहां ऑन द स्पॉट उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. वहीं, मंईयां सम्मान व अबुआ आवास के ऑफ लाइन आवेदनों के मामले में जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल अबुआ आवास व मंईयां सम्मान का पोर्टल बंद है. सभी आवेदनों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. जैसे ही पोर्टल खुलेगा इसको ऑनलाइन करा दिया जाएगा. बताया कि सेवा का सप्ताह कार्यक्रम के तहत पालोजोरी प्रखंड की 25 पंचायतों से कुल 5790 आवेदन प्राप्त हुआ. इसमें से 1627 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं 4141 आवेदन प्रक्रियाधीन है. जबकि 22 आवेदन प्रगति पर है. प्रखंड की 25 पंचायतों में आयोजित शिविर में लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 2500 आवेदन, आय प्रमाण पत्र के लिए 104, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 266, जाति प्रमाण पत्र के लिए 164, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़ी अन्य सेवाओं के लिए 4 आवेदन, नया राशन कार्ड के लिए 103, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 67 आवेदन, वृद्धा पेंशन के लिए 1818 आवेदन, विकलांग पेंशन के लिए 108, विधवा पेंशन के लिए 525 व स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के लिए 131 आवेदन लोगों ने जमा किया है. वहीं, कसरायडीह पंचायत में कुल 720 लोगों ने आवेदन जमा किया. बगदाहा में 414 आवेदन और सिमलगढ़ा पंचायत में 633 लोगों ने आवेदन जमा किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य मिसिर हांसदा, कसरायडीह मुखिया पूनम मरांडी, बगदाहा मुखिया गोलक बिहारी यादव, शिमलगढ़ा मुखिया मनिषा टुडू के अलावा पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र मुर्मू के अलावा बीपीआरओ सुभाष चंद्र राय, बीपीओ हेलेना हेंब्रम, बीएओ रोशनी ऋतु मुर्मू, प्रभारी एमओ सुशांत नंदन व कर्मी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पालोजोरी में सेवा का सप्ताह कार्यक्रम हुआ संपन्न शुक्रवार को कसरायडीह, बगदाहा व सिमलगढ़ा पंचायत में आयोजित हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कार्यक्रम में सबसे ज्यादा मंईयां सम्मान व अबुआ आवास का जमा हुआ आवेदन सीओ ने बताया कि फिलहाल अबुआ आवास व मईंया सम्मान योजना का पोर्टल बंद है, खुलते ही सभी आवेदनों की होगी इंट्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
