Deoghar News : गणेश जी की प्रतिमा लेकर गये फ्लाइट से, हरिद्वार में किया विसर्जन

देवघर के गजानंद समाज ने अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को जीवित रखते हुए 16वां वर्ष श्री गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया. इस वर्ष पूजा का विशेष आयोजन इतना अनोखा था कि गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय जलाशय के बजाय पावन हरिद्वार की गंगा नदी में किया गया.

By AMARNATH PODDAR | September 6, 2025 9:24 PM

संवाददाता, देवघर : देवघर के गजानंद समाज ने अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को जीवित रखते हुए 16वां वर्ष श्री गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया. इस वर्ष पूजा का विशेष आयोजन इतना अनोखा था कि गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय जलाशय के बजाय पावन हरिद्वार की गंगा नदी में किया गया. पूजा के बाद गजानंद समाज के 10 युवक गणेश जी की प्रतिमा लेकर देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी. गणेश जी की प्रतिमा के लिए भी फ्लाइट में अलग से एक सीट बुक की गयी थी. दिल्ली पहुंचने के बाद दो युवक सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंचे, जबकि आठ युवक दिल्ली से देहरादून होते हुए हरिद्वार गये. शनिवार रात 8:30 बजे सभी युवक हरिद्वार के चंडी घाट पर इकट्ठा हुए और वहां मंत्रोच्चारण के साथ आरती की. इसके बाद गणेश जी की प्रतिमा का विधिवत गंगा नदी में विसर्जन किया गया. देवघर से दिल्ली रवाना होने से पहले गजानंद समाज ने श्री गणेश जी की प्रतिमा के साथ एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली, जिसमें समाज के अनेक लोग शामिल हुए. इस शोभा यात्रा ने पूरे शहर में धार्मिक उल्लास का माहौल बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है