चालक के साथ मारपीट, टोटो लूटकर फरार हुआ चार बदमाश

देवघर-सारठ मुख्य पथ पर कर्णकोल पुल के आगे कछिया मोड़ के समीप शनिवार रात में चार अज्ञात बदमाशों ने टोटो राेककर चालक के साथ मारपीट की व घटना के बाद वे लोग टोटो लूटकर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar | May 20, 2024 1:40 AM

देवघर. कुंडा थानांतर्गत देवघर-सारठ मुख्य पथ पर कर्णकोल पुल के आगे कछिया मोड़ के समीप शनिवार रात में चार अज्ञात बदमाशों ने टोटो राेककर चालक के साथ मारपीट की व घटना के बाद वे लोग टोटो लूटकर फरार हो गये. इस संबंध में रविवार को पीड़ित टोटो चालक कुंवरडीह गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव शिकायत देने कुंडा थाना पहुंचा. उसने बताया कि चरकीपहाड़ी निवासी भारती देवी का टोटो वह किराये पर चलाता है. शनिवार रात करीब 10:30 बजे वह खाली टोटो लेकर अपने घर जा रहा था. उसी क्रम में कर्णकोल पुल के आगे कछिया मोड़ के पास चार बदमाशों ने रोक लिया व मारपीट कर उसका टोटो छीनकर बदमाश फरार हो गये. मामले में उसने कुंडा थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version