Deoghar news : देवघर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पथरड्डा के निकट जंगल से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में चार साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी कस्टमर केयर बनकर कर ऑनलाइन ठगी करते थे. आरोपितों के पास छह मोबाइल व सिम बरामद किया गया है.

By AJAY KUMAR YADAV | November 26, 2025 8:54 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . पुलिस अधीक्षक सौरभ के निर्देश पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है. पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में 25 नवंबर 2025 को पथरड्डा ओपी अंतर्गत ग्राम गोबरशाला के पास जंगल की झाड़ियों से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में पता चला कि आरोपित फर्जी फ्लिफकार्ट, अमेजन, एयरटेल पेमेंट बैंक व फोन-पे कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कॉल कर ठगी करते थे. ये लोग गूगल पर अपने फर्जी नंबर अपलोड कर कस्टमर केयर के रूप में काम करते हुए कैशबैक या लोन दिलाने के नाम पर ठगी को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार आरोपियों में सारठ थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी निरंजन कुमार दास व सूरज कुमार दास, पिछड़ीबाद गांव निवासी जितेन्द्र कुमार दास व फुलचुवां गांव निवासी दिनेश कुमार दास के नाम शामिल हैं. ये सभी देवघर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल फोन व छह सिम कार्ड बरामद किये हैं. इनमें से दो आरोपी जितेंद्र कुमार दास व सूरज कुमार दास पूर्व में साइबर अपराध के कई मामलों में आरोपित है. छापेमारी दल में साइबर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णादत्त झा, एसआइ ललित खलखो समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

जनवरी से अब तक 703 गिरफ्तारी

देवघर. साइबर थाना की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक देवघर पुलिस ने 703 साइबर अपराधियों व विधि विरुद्ध किशोरों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 864 मोबाइल व 1107 सिम कार्ड जब्त किये गये हैं.

॰पुलिस ने आरोपितों के पास से छह सिम कार्ड व छह मोबाइल किये बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है