Deoghar news : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल, प्रधान समेत दो की स्थिति गंभीर

देवघर मेंअलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By AJAY KUMAR YADAV | December 2, 2025 8:49 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए उच्चतम चिकित्सा केंद्रों में रेफर कर दिया. अन्य तीन का सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है. अस्पताल सूत्रों से जानकारी के अनुसार, देवघर-दुमका सड़क पर रिखिया थाना क्षेत्र के लीला आश्रम के पास बाइक और मैजिक गाड़ी की टक्कर में बाइक चालक व मैजिक सवार घायल हो गये. घायल बाइक चालक प्रियव्रत चौरसिया, जो आमगाछी गांव के ग्राम प्रधान हैं, की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मैजिक सवार पंकज कुमार शर्मा भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया. नगर थाना क्षेत्र के बाजला कॉलेज के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 12वीं कक्षा के छात्र राहुल कुमार घायल हो गये. वह बाराकोला गांव के निवासी हैं और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. कुंडा थाना क्षेत्र के पांडेय दुकान के पास गिरिडीह जिला निवासी पोकलेन ऑपरेटर सुरेश कुमार को भी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिन्हें गंभीर हालत में उच्चतर इलाज के लिए रेफर किया गया. नगर थाना क्षेत्र के सत्संग के पास दो बाइक की टक्कर में मुहल्ला निवासी प्रदीप कुमार व रोहिणी निवासी निशांत कुमार यादव घायल हुये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है