मारपीट व गाली-गलौच के मामले में दो नामजद समेत चार पर प्राथमिकी

नगर थाना क्षेत्र के शिवराम झा चौक के समीप रहने वाले ललित कुमार मिश्रा ने थाना में आवेदन देकर दो नामजद व दो अज्ञात सहित कुल चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:21 PM

देवघर. नगर थाना क्षेत्र के शिवराम झा चौक के समीप रहने वाले ललित कुमार मिश्रा ने थाना में आवेदन देकर दो नामजद व दो अज्ञात सहित कुल चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि 22 मई को दिन के 11 बजे शिकायतकर्ता ललित कुमार मिश्रा घर से निकल कर कांवर संघ के रास्ते एक होटल के समीप से होकर गुजर रहा था. उसी क्रम में बुलेट पर सवार एक युवक ने उन्हें बुलाया. तभी स्कूटी से मोनू पंडित व रोहित पांडेय वहां पहुंचे. उस दौरान एक और युवक वहां बाहर में खड़ा था. स्कूटी से उतरते ही मोनू पंडित ने गर्दन पकड़ी और हाथ चला दिया. गाली गलौज करते हुए थाने को मैनेज कर लेने की बात कहते हुए कहा कि अगर पास में गोली होती तो यहीं मार देता. इसके बाद सभी गाली-गलौज करते कहा कि, अगर कहीं साइड में मिले तो वहीं मारकर फेंक देंगे. जो करना है वह कर लो. धमकी से मेरे साथ मेरा पूरा परिवार दहशत में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version