सात के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी

बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र के अलग-अलग मुहल्लों में बुधवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में चार अलग-अलग मुहल्लों के सात लोगों के खिलाफ अवैध तरीके से बिजली चोरी करते पाये जाने पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:51 PM

देवघर. बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र के अलग-अलग मुहल्लों में बुधवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में चार अलग-अलग मुहल्लों के सात लोगों के खिलाफ अवैध तरीके से बिजली चोरी करते पाये जाने पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहला मामला जेई प्रभातेश्वर तिवारी के आवेदन पर राजा बगीचा मुहल्ला निवासी दो व राऊत नगर एक डिफाल्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरा मामला जेई गोविंद महतो के आवेदन पर शिवपुरी निवासी एक, छत्तीसी निवासी दो तथा माथाबांध निवासी एक डिफाल्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version