फाइलेरिया से बचाव की दी गयी जानकारी

फाइलेरिया जागरुकता को लेकर डुमरिया में हुआ कार्यक्रम

By UDAY KANT SINGH | October 7, 2025 10:54 PM

पालोजोरी. फाइलेरिया से बचाव व शीघ्र पहचान को लेकर मंगलवार को डुमरिया गांव में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एनजीओ के कर्मियों ने लोगों को नाईट ब्लड सर्वे को लेकर लोगों की जानकारी दी गयी. इसमें जनप्रतिनिधि, जनवितरण प्रणाली दुकानदार, सहिया व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान दो नये संदिग्ध रोगियों से बातचीत कर जांच व एमडीए दवा सेवन के बारे में बताया गया. साथ ही वैसे मरीज जिसकी बीमारी तीसरे स्टेज से उपर हो उसका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी. बताया कि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने से वे सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा उन्हें एमएमडीपी कीट के सही उपयोग व व्यायाम के बारे में बताया गया. मौके पर रीता सिंह आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : फाइलेरिया जागरुकता को लेकर डुमरिया में हुआ कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है